गोपालगंज, मई 25 -- गोपालगंज, नगर संवाददाता। जिले के 183 पैक्सों ने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के लिए आवेदन किया है, जिनमें से 181 को सीएससी आईडी जारी कर दी गई है और अब तक 94 पैक्सों में केंद्र कार्यरत हो चुके हैं। शेष केंद्रों को जल्द ही क्रियाशील करने की प्रक्रिया जारी है। यह जानकारी शनिवार को गोपालगंज दौरे पर आए सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दी। मंत्री ने कहा कि सहकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ किसानों, बुनकरों, शहद उत्पादकों और मत्स्यजीवियों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर पंचायत स्तर तक सहकारी संस्थानों को सशक्त करें और तकनीक के माध्यम से पारदर्शिता सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 503 सहकारी समितियों का डाटा नेशनल को-ऑपरेटिव डाटा बेस...