सुपौल, जुलाई 8 -- अंतर्राष्ट्रीय गांता तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, अखिलेश मंडल है गिरोह का सरगना एक कार और चार मोबाइल बरामद, पूछताछ में अपने चार साथियों का बताया नाम कोसी नदी के रास्ते में आई थी गांजा की खेप, पुलिस की सक्रियता ने फेल किया प्लान सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले की भीमनगर थाना पुलिस ने कोसी पूर्वी कोसी तटबंधक पर छापेमारी कर 182.3 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े तस्करों में नेपाल के सप्तरी जिला के भारदह थाना क्षेत्र के हनुमाननगर कंकालनी नगरपालिका के कोसी बराज वार्ड 1 का अखिलेश मंडल व राजेन्द्र मंडल और बलुआ बाजार के रामपुर वार्ड 1 का दशरथ सिंह शामिल है। इनके पास से पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार और चार मोबाइल भी जब्त करने में कामयाबी मिली है। इसका खुलासा मंगलवार को एसपी शरथ ...