बेगुसराय, जून 29 -- मंझौल, एक संवाददाता। सर्वोदय कमला महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड मंझौल की ओर से वित्तीय वर्ष 2019 से 2022 तक के तीन वित्तीय वर्षों का बोनस वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को समिति स्थल कमला कुटीर पर किया गया। पथ प्रभारी रामनाथ ने बताया कि कुल 181 किसानों के बीच 2 लाख 17 हजार 462.64 रुपए का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा एल्युमिनियम की बाल्टी और मिठाई का भी वितरण किया गया। शिक्षक नेता शकील अंदाज़ ने बरौनी डेयरी और अन्य प्राइवेट डेयरियों में तुलनात्मक अध्ययन के माध्यम से सारगर्भित सन्देश से किसानों का खास ध्यान आकृष्ट किया। पथ प्रभारी जीवछ यादव और अशोक झा ने किसानों को पशुपालन के महत्व और उसके लाभ के संबंध में जानकारी दी। समिति की अध्यक्ष मीना देवी ने बताया कि समिति के निबंधित 70 किसानों के बीच छठ पर्व के अवसर पर...