मुजफ्फर नगर, मई 24 -- जनपद के 181 किसानों की करीब 6.30 लाख की टोकनमनी कृषि विभाग दबाए हुए बैठा है। इन किसानों को न तो कृषि यंत्रों का लाभ मिल पाया है, वहीं विभाग के द्वारा अभी तक टोकनमनी भी वापस नहीं की गई है। टोकनमनी के लिए किसान कृषि विभाग के चक्कर काट रहे है। इस मामले में कृषि मंत्री सूर्या प्रताप शाही ने संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों की टोकनमनी को शीघ्र वापस करने के सख्त निर्देश दिए है। शासन की नेशनल फूड सिक्यूरिटी मिशन दहलन और नेशल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नालाजी योजना के तहत अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर 2024 में काफी किसानों ने कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करते हुए टोकनमनी जमा कराई थी। कृषि विभाग के द्वारा ई लाटरी कराते हुए किसानों को कृषि यंत्र दिए गए थे। इस दौरा...