नई दिल्ली, जून 10 -- Defence Stock: चर्चित डिफेंस कंपनी NIBE Limited के शेयरों में मंगलवार को 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) से कंपनी को मॉड्यूलर ब्रिजिंग सिस्टम का लाइसेंस मिला है। इसी के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी सोमवार को साझा की गई है। बीएसई में NIBE Limited के शेयर 1732.35 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 10 प्रतिशत की उछाल के बाद डिफेंस कंपनी के शेयरों का भाव 1846.20 रुपये के लेवल पर खुला था। यह भी पढ़ें- 10 टुकड़ों में बंट रहा है यह स्टॉक, रिकॉर्ड डेट आज, आपने किया है निवेश?3 महीने में 95 प्रतिशत चढ़ा स्टॉक NIBE Limited के शेयरों की कीमतों में एक महीने के दौरान 37 प्रतिशत की तेजी देखने को मि...