जहानाबाद, जुलाई 11 -- अरवल, निज संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ऐतिहासिक कार्य करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत एक करोड़ 11 लाख लाभार्थियों को डी.बी.टी के सहायता से राशि हस्तांतरित किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री को जनता दल (यूनाइटेड) अरवल जिला संगठन की ओर से आभार व्यक्ति किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थियों के खातों में 1227.27 करोड़ की राशि पारदर्शिता एवं त्वरित क्रियान्वयन के साथ स्थानांतरित कर एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि बिहार सरकार गरीब, वृद्ध, दिव्यांग, निराश्रित और विधवा वर्गों के सामाजिक सम्मान और आर्थिक स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...