कौशाम्बी, जुलाई 21 -- मंझनपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशाम्बी की ओर से सोमवार को वर्ष 2025-26 के सदस्यता अभियान का शुभारंभ टेवां नगर के अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज गंगापारी का पुरवा से किया गया। अभियान का नेतृत्व कर रहे जिला संयोजक शिवांशु ने बताया कि 18000 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 550 छात्र-छात्राओं ने अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सस्यता हासिल किया है। जिला सदस्यता प्रमुख सुशील सोनकर ने बताया की पिछले वर्ष जिले में 14078 विद्यार्थियों ने सदस्यता ग्रहण की थी। इस वर्ष का सदस्यता लक्ष्य 18000 सदस्य बनाने का है। जिलेभर से सदस्यता ग्रहण करने के लिए विद्यार्थियों के फोन और मैसेज आ रहे हैं। इस दौरान नगर मंत्री अमित द्विवेदी, नगर अध्यक्ष राहुल मिश्र, जिला संयोजक शिवांशु, जिला सदस्यता प्रमुख शुशील सोनकर नें छात्र-छा...