सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। डीएपी खाद की ओवररेटिंग की जा रही है। इस समय समितियों पर डीएपी न होने का फायदा प्राइवेट दुकानदार उठा रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है। इस समय सरसो, मटर, और आलू की बुवाई के लिए किसानों को डीएपी की जरूरत है। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के दोस्तपुर ब्लाक के पश्चिमी इलाके के गोशैसिंहपुर और आस पास की बाजारों और ग्रामीण इलाकों के खाद दुकानदार इस समय डीएपी खाद का मनमानी रेट वसूल रहे हैं। किसानों को डीएपी खाद 1800 रुपये प्रति बोरी कुछ दुकानदार बेंच रहे है। बताया तो यह भी जा रहा है कि कुछ खाद दुकानदार समितियों से सेटिंग कर डीएपी का स्टाक कर लिए हैं जिसे अब अधिक रेट पर बेंच रहे है। जरूरत होने और आलू मटर सरसो की बुवाई में डीएपी की जरूरत होने से किसान इसके लिए परेशान हैं। कई किसानो...