नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- Infosys BuyBack Details: देश की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने 18000 करोड़ रुपये के बायबैक का ऐलान किया है। इंफोसिस के इतिहास का यह सबसे बड़ा बायबैक है। गुरुवार को हुए इस ऐलान की वजह से इंफोसिस के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर बीएसई में 1 प्रतिशत की तेजी के बाद 1425.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इससे पहले दिन में इंफोसिस के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। आइए जानते हैं इंफोसिस के इस बायबैक से जुड़ी हर एक डीटेल्स... यह भी पढ़ें- 10% टूट चुका है यह स्टॉक, IPO प्राइस से फिर भी 60% ज्यादा 1- इंफोसिस शेयर बायबैक प्राइस - आईटी कंपनी इंफोसिस ने इस बायबैक के लिए 1800 रुपये शेयर तय किया है। 2- इंफोसिस शेयर बायबैक रिकॉर्ड डेट प्राइस - आईटी कंपनी ने इंफोसिस के बायबैक के लिए अभी तक...