नई दिल्ली, जुलाई 18 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में कमजोर बाजार में भी तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर शुक्रवार को BSE में 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1812.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नतीजे कमजोर रहने के बावजूद टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2175 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1293 रुपये है। पहली तिमाही में 43% घटा है कंपनी का मुनाफाटाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 43 पर्सेंट घटकर 190 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 333 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि, पहली तिमाही में कंपनी...