नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बहुत जल्द लांच होने वाली है। मंगलवार को इसका ट्रायल रन हुआ। कोटा से नागदा के बीच वंदे भारत ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक खिड़की के पास तीन-चार गिलासें एक के ऊपर रखकर उसमें पानी भरा गया है। लेकिन ट्रेन की जबर्दस्त रफ्तार के बावजूद ना तो एक भी गिलास गिरती है और ना ही गिलास से एक भी बूंद पानी छलकता है। जल्द होगी लांचिंगवंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही लंबी दूरी की ओवरनाइट जर्नी के लिए भी लांच होने वाली है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, यह वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर क्लास वैरियंट है। अभी तक वंदे भारत चेयर कार ट्रेन के रूप में ही चलती रही है। बीईएमएल ने एसी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के दो प्रोटोटाइप त...