नई दिल्ली, जून 30 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिनों में 5 देशों की यात्रा करेंगे। इसमें 3 और 4 जुलाई के लिए वो त्रिनिदाद और टोबैगो की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना होंगे। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 1999 के बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। खुद पीएम मोदी की इस देश में यह पहली आधिकारिक यात्रा होगी। पीएम मोदी का इस कैरेबियाई देश का दौरा इसलिए भी कई मायनों में अहम है, क्योंकि 180 साल पहले भारतीयों ने समुद्री रास्ते से पहली बार इस धरती पर कदम रखा था। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रवासी भारतीयों में जबरदस्त उत्साह है। विदेश मंत्रालय में सचिव नीना मल्होत्रा ने सोमवार को मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि इस दौरे के दौरान पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू और प्रधानमंत्री कमला पर्साड-बिसेसर से मुलाकात करेंगे। वे देश...