बक्सर, अक्टूबर 16 -- सत्ता संग्राम ---- सक्रिय अपराधिक गतिविधि या संदिग्ध हलचल पर कार्रवाई होगी विधानसभा चुनाव को लेकर नया भोजपुर की पुलिस अलर्ट डुमरांव, संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से नया भोजपुर पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के 180 व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ निरोधात्मक व विधिक कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई का मकसद चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखना और मतदाताओं में सुरक्षा का भाव पैदा करना है। इस अभियान के तहत अब तक 3 लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि धारा 107 के तहत 172 लोग, गुंडा एक्ट के तहत 3 और निगरानी श्रेणी में 2 लोगों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई की गई है। स्थानीय पुलिस ने ...