नई दिल्ली, जून 6 -- दिल्ली की गलियों में एक अनोखा वाकया सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। एक महिला ने महज 180 मीटर की दूरी तय करने के लिए ओला बाइक बुक की, जिसे देखकर राइडर भी हैरान रह गया। वजह? गली में घूमने वाले आवारा कुत्तों का डर। यह मजेदार घटना न केवल लोगों को हंसा रही है, बल्कि यह भी दिखा रही है कि कैसे तकनीक छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान बन सकती है।कुत्तों का खौफ से बेहतर 19 रुपये का सफर वीडियो में ओला राइडर, जिसका इंस्टाग्राम हैंडल @rohitvlogster है, महिला से ओटीपी मांगता है और फिर मैप देखकर चौंक जाता है। वह पूछता है, "मैडम, ये लोकेशन सही है? सिर्फ 180 मीटर!" इस पर महिला बेझिझक जवाब देती है कि गली में कई कुत्ते हैं, जिनसे वह डरती है। पैदल चलने के बजाय, उसने 19 रुपये की इस छोटी सी राइड को चुना। राइडर ने मुस्कुरात...