श्रावस्ती, नवम्बर 18 -- गिरंटबाजार। भगवान दीन पुत्र नान्हूराम निवासी गोंदौरा थाना रिसिया जनपद बहराइच तीन बोरी में चोरी के 180 पैकेट पुष्टाहार रविवार शाम को बाइक से लेकर जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने सिटकहना के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद पुष्टाहार व बाइक को जब्त कर लिया। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया था। बताया जाता है कि आरोपी सिटकहना गांव से पुष्टाहार लेकर जा रहा था। इस मामले में सीडीपीओ जमुनहा विवेक कुमार शाही ने सिटकहना गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सेंटर पहुंच कर जांच किया। सीडीपीओ ने बताया कि जांच चल रही है। अगर गड़बड़ी मिली तो निश्चित कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...