श्रावस्ती, नवम्बर 17 -- श्रावस्ती। हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने रविवार शाम को चोरी के बाल पुष्टाहार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भगवान दीन पुत्र नान्हूराम निवासी गोंदौरा थाना रिसिया जनपद बहराइच तीन बोरी में चोरी के 180 पैकेट पुष्टाहार रविवार शाम को बाइक से लेकर जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने सिटकहना के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद पुष्टाहार व बाइक को जब्त कर लिया। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय, उपनिरीक्षक आलोक चन्द्रा, मुख्य आरक्षी रामललित प्रसाद व आरक्षी सूरज कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...