देवरिया, नवम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन में अब मौसमी सब्जी व हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करने की तैयारी है। ये सब्जियां विद्यालय परिसर में ही उगाई जाएंगी। इसके लिए जिले के 180 विद्यालयों में किचेन गार्डेन विकसित किया जाएगा, जिसके लिए 3.60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस धनराशि को जल्द ही संबंधित विद्यालयों के खाते में भेजने की तैयारी है। जिले के विभिन्न विकास खण्डों में 2121 परिषदीय विद्यालय संचालित है। जिसमें 180 विद्यालयों में किचेन गार्डेन विकसित किया जाना है। जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को 3.60 लाख रुपये की धनराशि शासन से प्राप्त हुई है। किचेन गार्डेन विकसित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रति विद्यालय को दो हजार रुपये उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे विद्यालयों में दीवार के सहारे बेल वाली म...