सहारनपुर, फरवरी 6 -- उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम के सहारनपुर क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के आधार पर 180 परिचालकों भर्तियां की जाएगी। 72 अनारक्षित वर्ग, 18 अनारक्षित(ई.डब्लृ.एस), 48 अन्य पिछड़ा वर्ग, 38 अनूसूचित जाति एवं 04 अनुसचित जनजाति के अभ्यार्थी सेवायोजन की अधिकारिक वेबसाईट पर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। आरएम योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 13 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चार मार्च को गिल कालोनी स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसका समय सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...