बाराबंकी, अप्रैल 29 -- फतेहपुर। महिला पॉलिटेक्निक में तकनीकी शिक्षा लेकर करियर बनाने का सपना इस वर्ष भी अधूरा रह गया। यहां 22 करोड़ की लागत से बनी महिला पॉलिटेक्निक छह वर्षों से सजधज कर तैयार है। लेकिन, शासन व विभागीय उपेक्षा के मकड़जाल में फंसी इस पॉलिटेक्निक में पदों का सृजन नही हो सका। नतीजा यह कि तकनीकी शिक्षा के जरिए बालिकाओं के रोजगार पाने के ख्वाब धूमिल हो चले हैं। रख रखाव के अभाव में परिसर जंगल में तब्दील हो गया है। भवन जर्जर होने के साथ कई कीमती उपकरण कबाड़ में बदल गए। चारों ओर बदहाली का नजारा है। क्षेत्र की तमाम छात्राओं ने इंटर के बाद पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेने का ख्वाब संजो रखा था। लेकिन इस वर्ष भी सत्र शुरू होने के कोई आसार न होने पर इंटर के बाद तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर बालिकाओं के रोजगार पाने की उम्मीदों पर ग्रहण लग गया है। 3 जू...