मुंगेर, सितम्बर 15 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। रविवार को पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 180 रुपये की लागत से 327 विकास योजनाओं का का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बरियारपुर में सात करोड़ की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ने किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन के उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि आज बरियारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का उद्घाटन किया गया है। इससे यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। साथ ही जिले की 83 योजनाओं का उद्घाटन तथा 244 योजनाओं का शिलान्यास हुआ है। इन योजनाओं के कार्यान्वयन पर 180 करोड़ रुपए ...