नई दिल्ली, अगस्त 4 -- मोहम्मद सिराज। एक ऐसा तेज गेंदबाज जिन्हें शायद उतना श्रेय नहीं मिलता, जितने के वे हकदार हैं। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब तक 180 से ज्यादा ओवर फेंक चुके हैं। सिर्फ दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो ट्रॉफी के सभी मैच खेल रहे हैं। अब तक सीरीज में 20 विकेट ले चुके हैं। दोनों टीमों के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में वह भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और वह अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी समझते हैं। पांचवें टेस्ट से पहले जब गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने उनसे वर्कलोड के बारे में पूछा तो सिराज का जवाब दिल जीत लेगा। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्कल ने ओवल टेस्ट से पहले सिराज से उनके वर्कलोड को लेकर हुई बातचीत का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 31 वर्ष के तेज गेंदबाज ने खुद कहा कि वह जसप्रीत बुमराह की गैरमौ...