सीवान, नवम्बर 18 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के सडीहा गांव में रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर एसआई अनिल सिंह एवं पीएसआई छपित कुमार चौबे ने पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर शराब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन कार्टून में रखा शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्कर सडीहा गांव का नागेश्वर पांडेय बताया जाता है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसिया कार्रवाई करते हुए उसे 180 एमएल के 144 पीस फ्रूटी शराब के साथ उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह गांव में ही शराब बेंच रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उसे सोमवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...