रामपुर, जून 7 -- शहर काजी सैयद खुशनूद मियां ने एलान किया है कि ईद-उल-अजहा की नमाज ईदगाह में सात और जामा मस्जिद में साढ़े सात बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी। कहा कि नमाज ईदगाह और मस्जिदों के अंदर ही अदा की जाएगी। बाहर नमाज पढ़ने की किसी को भी इजाजत नहीं है। शहर से लेकर देहात तक ईद-उल-अजहा की नमाज को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। शहर की ईदगाह में ईद की नमाज सुबह सात बजे और जामा मस्जिद में साढ़े सात बजे अदा की जाएगी। ईदगाह कमेटी की और से ईदगाह में चूना डलवाकर सफबंदी करा दी गई है। मस्जिदों को जाने वाले रास्तों और उनके आसपास भी साफ-सफाई हो चुकी है। मस्जिद सेकेट्री मुकरम रजा खां ने बताया कि ईदगाह में ईद की नमाज को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर काजी सैयद खुशनूद मियां ने कहा कि सभी लोग इस बात का ख्याल रखें की नमाज ईदगाह और मस्जिदों के अं...