सीतापुर, सितम्बर 13 -- खैराबाद, संवाददाता। गांजा तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन अपराधियों को क्राइम ब्रांच व खैराबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिनके कब्जे से 18.7 किलो गांजा भी बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत लगभग सात लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। घटना का खुलासा सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक गोपाल भोंसले ने प्रेस कांफ्रेन्स कर शनिवार को किया। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने बाराभारी रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिंग के दौरान बाहर के नंबर की एक संदिग्ध कार को देखा। कार को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस को देखकर कार सवार भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। कार सवार आशुतोष सिंह उर्फ मोनू निवासी आजमगढ़, मोहित कश्यप निवासी बहराइच व राजपाल उर्फ करन निवासी बस्ती और कार की तलाशी में पिछली स...