बांका, जून 17 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जनजाति समुदाय के शत-प्रतिशत पात्र परिवारों और लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए संबंधित क्षेत्रों में अभियान चलाये जाएंगे। इसके लिए जिले में चिन्हित 138 जनजातीय आबादी वाले गांवों में पात्र परिवारों एवं सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने को लेकर विशेष शिविर लगाये जाएंगे। जिसकी शुरूआत 15 जून से ही कर दी गई है। जो 30 जून तक चलेगी। यहां लक्ष्य पूरा करने के लिए जनजातीय समुदाय के साथ-साथ सामान्य वर्ग के लोगों के भी आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सूबे के 26 जिलों के जनजातीय आबादी वाले चिन्हित 771 गांवों में विशेष शिविर लगाने का निर्णय लिया है। जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खडे लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके। जिससे पात्र...