पूर्णिया, जुलाई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला शाखा पूर्णिया द्वारा राज्यव्यापी आह्वान पर जिला स्कूल पूर्णिया से जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर राज्य उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम ने कहा राज्य के प्रारंभिक ,माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। 18-20 वर्ष तक सेवा प्रदान करने वाले शिक्षक प्रोन्नति से वंचित हैं। जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल एवं जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल ने संयुक्त रूप से कहा कि संघ लगातार शिक्षा में सुधार हेतु प्रयासरत रहा है। परंतु एक ही विद्यालय में कार्यरत नियोजित विशिष्ट विद्यालय अध्यापक को एकीकृत कर सहायक शिक्षक 9300 से 34800 का वेतनमान प्रोन्नति पुरानी पेंशन वरीयता की मांग करते आ रहे हैं ल...