नई दिल्ली, मई 7 -- - सशस्त्र बलों द्वारा आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर उठाया कदम - हमले के बाद 200 से अधिक उड़ान सेवा का तत्काल बंद किया गया परिचालन नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुरक्षा के मद्देनजर भारत ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से सटे और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन बंद कर दिया है। पहलगाम हमले के जबाव में सशस्त्र बलों द्वारा आतंकी ठिकानों पर हमला किया जाने के बाद एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया। सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण रात में ही 200 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया। इतना ही नहीं, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, अमृसर समेत करीब 18 हवाई अड्डों को अस्थाई रूप से बंद किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्...