मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत इंजीनियिरंग कॉलेज के छात्र इंजीनियरिंग की किताबों में इस्तेमाल होने वाले 18 हजार 700 शब्द मैथिली में पढ़ेंगे। बीआरए बिहार विवि में चल रही कार्यशाला में इन शब्दों पर मुहर लगाई गई। इसमें बिहार के इंजीनियिरंग कॉलेजों से 12 विशेषज्ञ शामिल हुए थे। बीआरएबीयू के मैथिली विभाग के प्राध्यापक प्रो. इंदुधर झा ने बताया कि इसी संदर्भ में कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि के पुस्तकालय और फिर वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विमेंस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दरभंगा में विशेषज्ञ सलाहकार समिति की बैठक हुई थी। वहां किए गए कार्यों में 18700 से अधिक तकनीक शब्दावलियों का मैथिली में निर्माण किया गया था। समीक्षा बैठक में शामिल मैथिली और इंजीनियरिंग क...