मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 18 हजार से अधिक शिक्षक अभ्यर्थियों की 18 मार्च से फिर काउंसिलिंग होगी। सक्षमता से लेकर हेडमास्टर, बीपीएससी तीसरे चरण के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का यह मामला है। इन सभी की एकबार नहीं बल्कि दो-दो बार काउंसिलिंग हो चुकी है। इसके बाद भी 18 हजार से अधिक ऐसे शिक्षक हैं, जिनकी काउंसिलिंग या तो कागजात की वजह से अपूर्ण रही या दोनों बार काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों को यह अंतिम मौका दिया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिलों के डीईओ को निर्देश दिया है कि बीपीएससी पहले चरण, दूसरे चरण, तीसरे चरण की काउंसिलिंग तथा सक्षमता परीक्षा में उतीर्ण शिक्षकों की जिस तरह काउंसिलिंग कराई गई थी, वही प्रक्रिया इसमें अपनाई जाएगी। काउंसिलिंग के लिए निर्धारित काउंटर पर नए सिरे से कर्मियों क...