दरभंगा, अप्रैल 6 -- दरभंगा। बिहार सरकार की स्टार्टअप नीति के तहत दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज से संबद्ध 18 नवाचारों को चयिनत किया गया है। इन सभी प्रोजेक्ट को 10-10 लाख की फंडिंग की जाएगी। ये सभी प्रोजेक्ट डीसीई के इन्क्यूबेशन सेंटर (मिथिला इंस्टीट्यूट ऑफ इनक्लूसिव टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरिशप) के माध्यम से प्रस्तुत किये गये थे। नवाचार प्रोजेक्टों का चयन होने से दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में खुशी की लहर है। शक्षिकों का कहना है कि यह डीसीई के लिए ऐतिहासिक क्षण है जब संस्थान से जुड़े 18 नवाचार आधारित स्टार्टअप आइडियाज को बिहार सरकार की स्टार्टअप नीति के तहत फंडिंग के लिए चयनित किया गया है। यह उपलब्धि केवल संस्थान के लिए नहीं, बल्कि पूरे दरभंगा और मिथिला क्षेत्र के स्टार्टअप इकोसस्टिम के लिए एक बड़ी छलांग मानी जा रही है। शक्...