रुद्रप्रयाग, फरवरी 10 -- मुख्यालय स्थित रतूड़ा में उत्तराखंड मानव सेवा समिति रजिस्टर्ड दिल्ली द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आर्थिक सहयोग से जिले के 18 राजकीय और वित्त पोषित इंटर कालेजों को आधुनिकतम डिजिटल शिक्षण सामग्री से लैस किया जाएगा। राइंका रतूड़ा में 12 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में डिजिटल शिक्षण सामग्री का वितरण शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती और उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली के अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय अपर मुख्य भविष्य निधि आयुक्त भारत सरकार वीएन शर्मा के हाथों किया जाएगा। कार्यक्रमसुबह 11 से 1 बजे तक राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा परिसर में आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...