गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए के विधि अनुभाग की 18 सौ से अधिक पत्रावली डिजिटल अपलोड हो गई है। इन्हें आईएएसपी सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया गया है। अन्य प्रत्रावलियां भी एक माह के भीतर अपलोड हो जाएंगी। इससे सभी वाद की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने विधि अनुभाग में विचारधीन वादों की पत्रावलियों को आईएएसपी सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही इन पत्रावलियों को ऑनलाइन करने के लिए सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही है। अभी तक 18 सौ से अधिक पत्रावलियां सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन अपलोड हो चुकी है। अधिकारी बताते हैं कि इनके ऑनलाइन अपलोड होने से संबंधित वाद की फाइल और विस्तृत जानकारी कभी भी प्राप्त की जा सकेगी। साथ ही वाद की आगामी तिथि से पूर्व उसकी सही से तैयारी की जा सकेगी।...