विकासनगर, मई 8 -- चारधाम यात्रा संचालन केंद्र हरबर्टपुर और कटापत्थर से गुरुवार को छोटे-बड़े 113 वाहनों में 1879 यात्री चार धाम के लिए रवाना हुए। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 12 यात्रा वाहनों के चालान किए गए। जबकि, तीन वाहनो में सवार यात्रियों के ट्रिप कार्ड में खामियां पाए जाने हरबर्टपुर और कटापत्थर में ऑनलाइन माध्यम से उनकी खामियों को दूर किया गया। जबकि, हरबर्टपुर और नयागांव में कुल 180 यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया। अभी तक कुल 11711 यात्री हरबर्टपुर और कटापत्थर से रवाना हो चुके हैं। हरबर्टपुर और कटापत्थर में भी यात्रियों के जत्थे दिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। यात्रियों के पहुंचने से हरबर्टपुर, कटापत्थर के व्यापारियों के भी चेहरे खिले हुए हैं। यात्रा संचालन केंद्र में तैनात कर्मचारी, अधिकारी और सुरक्षा बलो...