लातेहार, जून 29 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के विभिन्न स्कूलों में वर्ग आठ में पढ़ने वाले लगभग 1800 छात्र -छात्राओं के लिए सरकार से साइकिल की मांग की गई है। सरकार के द्वारा उक्त साइकिल की आपूर्ति के लिए कागजी प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। विभागीय सूचना के अनुसार वर्ष 2025 -26 में स्कूलों में अध्ययनरत उक्त छात्र -छात्राओ की सूची की मांग की गई थी। उसके आलोक में कल्याण विभाग में लगभग 1800 छात्र -छात्राओं की साइकिल के लिए डिमांड कर दिया गया है। बहुत जल्द साइकिल की आपूर्ति होने की उम्मीद है। साइकिल के इंतजार में छात्रो के रहने की बात कही जा रही है। बता दे कि ऐसे सैकड़ो छात्र -छात्राएं हैं , जो कई किलोमीटर दूर से पैदल स्कूल में पढ़ने आने -जाने को विवश हैं। साइकिल मिलने से उन छात्र -छात्राओं को स्कूल में पढ़ने जाने में काफी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन...