गढ़वा, नवम्बर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस और आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में तैयारियों की समीक्षा को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में डीसी ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस और आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 18 से 29 नवंबर तक आयोजित करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 11 से 29 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 11 नवंबर को जिले में रन फॉर झारखंड का आयोजन किया जाएगा। 12 नवंबर को प्रातः काल में बच्चों से संबंधित कार्यक्रम यथा खेलकूद भाषण एवं ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता का आ...