देवघर, नवम्बर 15 -- पालोजोरी। अंचल क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार व इच्छुक लोग अमीन का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए 18 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नव भारत निर्माण संस्थान चास बोकारो द्वारा पालोजोरी में भू मापक अमीन सर्वे प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में पालोजोरी अंचल कार्यालय द्वारा आम सूचना जारी कर लोगों को इसमें हिस्सा लेने की अपील की गई है। इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रशिक्षु को मैट्रिक, इंटर या उच्च योग्यताधारी होना होगा। प्रशिक्षण की अवधि दो माह का होगा। प्रत्येक रविवार को तीन घंटे प्रशिक्षण दिया जाएगा। 7 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू होगा। इच्छुक व्यक्ति प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन करा सकते हैं। नामांकन के लिए आवेदक को पासर्पोट साइज का दो फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र का छाया प्रति व आधार कार्...