पूर्णिया, अक्टूबर 19 -- पूर्णिया, वरीय संवादादाता। आगामी दीपावली, काली पूजा तथा छठ पर्व के मद्देनज़र जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में महानंदा सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। जिला अन्तर्गत साफ-सफाई एवं जनसुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने करने का विशेष निर्देश दिया गया। सभी नगर निकायों एवं पंचायतों में साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। विशेष रूप से सौरा नदी किनारे वाले घाटों पूर्णिया सहित जिला के सभी प्रमुख छठ घाटों पर सफाई, प्रकाश की व्यवस्था,बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही छठ पर्व के दौरान...