प्रयागराज, सितम्बर 29 -- दीपावली और छठ पर्व पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग से यात्री परेशान हैं। ऐसे में रोडवेज ने राहत देने की योजना बनाई है। प्रयागराज रीजन की बसें इस बार त्योहारों पर अतिरिक्त 124 फेरों के साथ चलेंगी। इनमें सबसे अधिक 34 बसें लखनऊ मार्ग पर दौड़ेंगी। आरएम रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 18 से 28 अक्तूबर तक विशेष बस सेवा चलाई जाएगी। दिल्ली से प्रयागराज और प्रयागराज से दिल्ली के लिए रोजाना दस अतिरिक्त बसें मिलेंगी। यात्रियों की भीड़ और मांग को देखते हुए यह संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है। रूटवार प्लान तैयार कर लिया गया है। भीड़ वाले प्रमुख मार्गों पर बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। प्रयागराज लखनऊ मार्ग पर 34, प्रयागराज अयोध्या 20, प्रयागराज कानपुर 24, प्रयागराज वाराणसी 24, प्रयागराज जौनपुर गोरखपुर 26, प्रयागराज मीरजापुर 10, प्रयागरा...