बेगुसराय, मार्च 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर तैयारियों से संबंधित एवं मतदाता सूची के सतत अद्यतनीकरण की समीक्षा के लिए कारगिल विजय सभा भवन मे बैठक आयोजित की गयी। डीएम तुषार सिंगला ने बीडीओ को बीएलओ के साथ प्रपत्र 6, 7 एवं 8 तथा 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं विशेषकर महिलाओं को जोड़ने के लिए साप्ताहिक बैठक करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी संभावित बूथों को पूर्व से ही निरीक्षण करने व न्यूनतम सुविधाओं से संबंधित सभी तयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि मतदान केन्द्र की दूरी मतदाताओं से 2 किलोमीटर के अंदर हो, इस बात का ध्यान बीडीओ रखेंगे। पूर्व के लोक सभा चुनाव में जिस-जिस बूथ पर मतदान का प्रतिशत कम था, वहां अभी से बीएलओ के साथ जाकर मतदान संबंधी जागरूकता लाने का निर्देश दिया। दलित-मह...