गाजीपुर, अगस्त 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में होने वाले पहले सत्र की परीक्षा कराने के लिए तारीख घोषित हो गयी है। यह परीक्षा अब 18 अगस्त से 23 अगस्त के बीच करायी जाएगी। इसके लिए परिषदीय विद्यालयों में तैयारियां शुरू हो गयी है। यह परीक्षा व्यय का खर्च कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा। गाजीपुर में 2256 परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र वर्ष 2025-26 में पहले सत्र परीक्षा कराने को लेकर बीएसए हेमंत राव ने पत्र जारी करते हुए प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है। बीएसए ने जारी निर्देश में कहा गया है कि निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार जुलाई तक पूरे कराए गए पाठ्यक्रम से संबंधित सवालों के आधार पेपर तैयार कराया जाएगा। मूल्यांकन कक्षा शिक्षक व विषय अध्यापक करेंगे। परीक्षा व मूल्यां...