अंबेडकर नगर, मार्च 13 -- बसखारी। नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ का शुभारंभ 18 मार्च से डिवहारे बाबा देवस्थान पर होगा। कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियां आयोजन समिति द्वारा तेजी से की जा रही हैं। समिति अध्यक्ष रामकुमार ने बताया कि श्रीरुद्र महायज्ञ रामकृ ष्ण शास्त्री महाराज की देखरेख में आगामी 27 मार्च तक चलेगा। प्रत्येक दिन मथुरा वृंदावन बरसाना रासलीला टीम द्वारा मंचन किया जाएगा। इससे पहले 19 मार्च को डिवाहारे बाबा स्थल से ढोल नगाड़ों के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए पूर्वी चौराहे तक भ्रमण करेगी। इसके कार्यक्रम स्थल पहुंचकर समाप्त होगी। बताया कि महायज्ञ के लिए विशाल मंडप का निर्माण किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु हवन पूजन में भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम की जिम्मेदारी रमेश रावत, लल्लन प्रसाद, विकास मो...