बिहारशरीफ, नवम्बर 6 -- 18 से विवाह का शुभ मुहूर्त, गूंजेगी बैंड-बाजा और बारात की धुन नवंबर और दिसंबर में है कुल 13 शुभ मुहूर्त चातुर्मास की समाप्ति के बाद शादी-विवाह की तैयारी शुरू पावापुरी, निज संवाददाता। लंबे इंतजार के बाद अब शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगेगी। देवउठनी एकादशी (देवोत्थान एकादशी) के साथ चातुर्मास समाप्त होने के बाद विवाह का शुभ समय शुरू हो गया है। काशी पंचांग के अनुसार इस बार 18 नवंबर से विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी। नवंबर और दिसंबर में कुल 13 शुभ मुहूर्त हैं। चार महीने तक विवाह, मांगलिक व धार्मिक आयोजन पर लगी रोक अब समाप्त हो गई है। अब बैंड-बाजा-बारात और मंगल गीतों की रौनक लौट आएगी। पंडितों के अनुसार, चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु योगनिद्रा में रहते हैं। इसलिए इस अवधि में विवाह और अन्य शुभ कार्य नहीं किए जाते। दे...