जमशेदपुर, सितम्बर 12 -- जमशेदपुर। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने वर्ष 2003 में हुए विशेष पुनरीक्षण के बाद तैयार मतदाता सूची को जनता के लिए उपलब्ध करा दिया है। यह सूची ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से देखी जा सकती है। मतदाता अपने नाम की जांच सीईओ, झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट https://ceojh.jharkhand.gov.in/mrollpdf1/aceng.aspx पर कर सकते हैं। वहीं, राज्य के बाहर रहने वाले और वहां की मतदाता सूची में जुड़ चुके लोग संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर नाम देख सकते हैं। राज्य में 18 सितंबर 2025 से इस मतदाता सूची की प्रिंट कॉपी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) के कार्यालयों में भी अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...