गोरखपुर, मार्च 10 -- गोरखपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए 15081/15082 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस में 12 कन्वेंशनल कोच के स्थान पर 22 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेन के समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है। 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस 18 मार्च से गोरखपुर से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान रात 8:45 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 मार्च से गोमतीनगर से सुबह 06:10 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। नए संरचना के अनुसार इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान के 10 और वातानुकूलित कुर्सीयान के 03 कोचों सहित कुल 22 आधुनिक एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...