बोकारो, जुलाई 16 -- बोकारो के वेस्टीन होटल में ग्लैमर फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन 18 व 19 जुलाई को किया जाएगा। मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्रिया केजरीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आए फैशन डिजाइनर व व्यवसायी अपने आकर्षक कलेक्शन के साथ एग्जीबिशन में शामिल होंगे। इसके लिए कुल 30 स्टॉल लगाए जाएंगे। एग्जीबिशन में लड्डू गोपाल के लिए सुंदर व आकर्षक पोशाकों की रेंज उपलब्ध होगी, महिलाएं व युवाओं के लिए गोल्ड एंड डायमंड के ज्वेलरी होंगे। वहीं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के रोचक खिलौने भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बेहतरीन साड़ियों का विशेष कलेक्शन भी प्रस्तुत किया जाएगा, जो महिलाओं के लिए खास आकर्षण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...