भागलपुर, अप्रैल 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिला समन्वय समिति की बैठक में कहा कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस है। इस दिन प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में 10 लाख नए आवासों की स्वीकृति प्रदान की जानी है। डीएम ने 18 से 23 अप्रैल तक जिला के सभी वार्डों और सभी पंचायत में बृहत साफ-सफाई अभियान चलाया जाए। समीक्षा भवन में गुरुवार को हुई बैठक में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान तथा 18 अप्रैल से चलने वाली महिला संवाद कार्यक्रम की समीक्षा प्रखंडवार की गई। पंचायत में चापाकल की आवश्यकता के लिए सर्वे करवाने तथा खराब सड़कों की प्राप्त सूची की भी समीक्षा की गई। बैठक में डीडीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 11 हजार नए लाभुकों के डेटा की प्रविष्टि हो गई है। पांच हजार शेष बचे हैं। इस पर डी...