नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- मिनी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी कूपर कन्वर्टिबल के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। बुकिंग ब्रांड की वेबसाइट या डीलरशिप के जरिए की जा सकती है। अपनी हैचबैक जैसी कूपर S पर आधारित, कूपर कन्वर्टिबल में इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड रूफ मिलती है, जो 30kph तक की स्पीड पर खुल या बंद हो सकती है। सामने की तरफ गोल LED हेडलैंप हैं जिनके साथ गोल डेटाइम रनिंग लैंप (DRLs) और एक ऑक्टागोनल ग्रिल है जिसमें ब्लैंक्ड-ऑफ सेंटर ट्रिम है। ग्रिल के ऊपरी हिस्से में ब्लैक-आउट हॉरिजॉन्टल एलिमेंट, 'S' बैजिंग और नीचे की तरफ चौड़े एयर डैम हैं। मिनी कूपर कन्वर्टिबल का ओवरऑल साइज अपने हार्डटॉप सिबलिंग जैसा ही है, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड रूफ मिलती है, जो 18 सेकंड में 30kph तक की स्पीड पर खुल या बंद हो ...