बागेश्वर, जनवरी 15 -- बागेश्वर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद 18 सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर मुखर हो गया है। गुरुवार को कर्मचारियों ने विकास भवन में गेट मीटिंग की। चरणबद्ध आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई। वक्ताओं ने एससीपी के तहत 10, 16, 26 वर्ष की सेवा में पदोन्नति वेतनमान गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर करने, विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगति दूर करने तथा एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू करने की मांग प्रमुखता से उठाई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष नारायण सिंह किरमोलिया व संचालन महामंत्री सुरेंद्र बिष्ट ने किया। इस मौके पर प्रभात जोशी, गोकुल रावत, नरेंद्र पालनी, प्रमोद मिश्रा, गौरव सिंह, राजेंद्र प्रसाद, चंदन गोस्वामी, संजय टम्टा, नंदन असवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...