अल्मोड़ा, जनवरी 15 -- अल्मोड़ा। आश्वासन के बाद भी 18 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। समस्याओं के निदान के लिए गुरुवार से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आंदोलन शुरू कर दिया है। अपने-अपने कार्यालयों में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई। गुरुवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर जिले में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में गेट मीटिंग की। कहा कि लंबे समय से कर्मचारी 18 सूत्रीय समस्याओं के निदान की मांग कर रहे हैं। शासन की ओर से कई बार आश्वासन देने के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...