जामताड़ा, अगस्त 27 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। रेलवे ने आगामी पूजा, दिवाली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कानपुर सेंट्रल-कोलकाता के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता पूजा स्पेशल 18 सितंबर से 13 नवंबर तक हर गुरुवार को कानपुर से दोपहर 1:00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7:50 बजे कोलकाता पहुँचेगी। 04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल पूजा स्पेशल 19 सितंबर से 14 नवंबर तक हर शुक्रवार को कोलकाता से सुबह 10:45 बजे खुलेगी और अगले दिन तड़के 4:30 बजे कानपुर पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें सामान्य, स्लीपर और वातानुकूलित कोच की व्यवस्था रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...